गाँव जेवारनालंदा
पहाड़पुर आंगनबाड़ी केंद्र में अन्नप्राशन दिवस मनाया

नगरनौसा (नालंदा नालंदा)। नगरनौसा प्रखंड के पहाड़पुर गाँव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-113 में उत्सवी माहौल में अन्नप्राशन दिवस मनाया गया।
केंद्र की सेविका संयोगा देवी और सहायिका सरिता देवी के संयोजन में आयोजित अन्नप्राशन दिवस पर कमता देवी के नौनिहाल संध्या कुमारी को सेविका संयोगा देवी ने खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस की औपचारिकता पूरी की।
अन्नप्राशन के पूर्व पोषक क्षेत्र की अन्य महिलाओं को पोषण के तहत बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण सहित उचित देखभाल की जानकारी दी गई।
वहीं पोषक क्षेत्र के अधीन रहने वाली लाभुक, मातृ-धातृ को जागरूक किया। इसी के तहत किशोरी बालिकाओं एंव ग्रामीण महिलाओं को स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।